Sunaina Verma Memorial Women’s Cricket Tournament 2022

Glimpses Sunaina Verma Memorial Women’s Cricket Tournament 2022

Trial : 23 April 2022

सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता

पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आगाज़ 3 मई से होगा, ट्रायल शुरू।

Press Conference : 3 May

Day 1 : 4 May 2022

*पुतुल फाउंडेशन* द्वारा आयोजित *सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता* के आज खेले गए उद्घाटन मैच में *रूद्रमा देवी एकादश* ने *वेलू नचियार एकादश* को लगभग एकतरफा मुकाबले में अपूर्वा कुमारी के नाबाद 73 रनों की बदौलत 100 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर रूद्रमा देवी एकादश की कप्तान और रणजी टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली रचना सिंह ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके इस निर्णय को सही साबित करते हुए दोनों ओपनर प्रिती कुमारी और हर्षिता भारद्वाज ने प्रथम विकेट के लिए बहुमूल्य 78 रन जोड़े। इस स्कोर पर प्रिती कुमारी के रूप में पहला विकेट गिरा। प्रिति ने बहुमूल्य 37 रन बनाए।

प्रतियोगिता का उद्घाटन *अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की* *निदेशिका श्रीमति शिल्पी शालिनी* , *श्रीमति शिवांगी शैली* और *पुतुल फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री सतीश चन्द्र वर्मा ने* गुब्बारे उड़ाकर किया। टास की प्रक्रिया अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक श्री सुमित प्रकाश ने संपन्न कराया।

वोमेन आफ द मैच का पुरस्कार श्री विवेक राणा ने जबकि ट्राफी श्री मनीष नंदन ने विजयी टीम की कप्तान अपूर्वा कुमारी को प्रदान किया।

Day 2 : 5 May 2022

पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में अनुआनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में रुद्रमा देवी एकादश ने रानी लक्ष्मीवाई एकादश को 104 रन से पराजित किया।

अर्धशतक जमाने वाली रुद्रमा देवी एकादश की याशिता सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैप्टन सरिया के जेनरल मैनेजर तिलकेश्वर कटूरे (Tilekeshwar kature) और डॉ सरिता अखौरी ने प्रदान किया।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए रुद्रमा देवी एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाये। याशिता सिंह ने 10 चौका व पांच छक्का की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली।

जवाब में रानी लक्ष्मीबाई एकादश की टीम 15 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 11 और दीपा कुमारी ने 16 रन बनाये। रुद्रमा देवी एकादश की ओर से रचना सिंह ने 3 विकेट चटकाये। स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने फील्डिंग में 1 रन आउट किया और एक कैच भी पकड़ी।

Day 4 : 7 May 2022

पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में केलाडी चेन्नम्मा एकादश ने जीत हासिल की।

विशालाक्षी (नाबाद 61 रन), रचना कुमारी (48 रन) और बेबी रोजी (तीन विकेट) के शानदार खेल की बदौलत केलाडी चेन्नम्मा एकादश ने रानी लक्ष्मीबाई इलेवन को 96 रन से पराजित किया। विशालाक्षी और रचना को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वैभव सिन्हा ने प्रदान किया।

अल्फा Sports एकेडमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में टॉस केलाडी चेन्नम्मा एकादश की कप्तान विशालक्षी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाये। डॉली ने 17,विशालाक्षी ने नाबाद 61,रचना कुमारी ने 48, खुशबू ने 4, रुपा कुमारी ने 3 रन बनाये। रानी लक्ष्मीबाई एकादश की ओर से भाग्य श्री ने 13 रन देकर 3,निशा भारती ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में रानी लक्ष्मीबाई एकादश की टीम सोनी कुमारी के 40 रन के बाद भी 17.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। सोनी कुमारी के अलावा दीपा कुमारी ने 7, शिखा भारती ने 7, आकांक्षा ने 8,भाग्य श्री ने 5,निशा भारती ने 7 रन बनाये।

Final Match 8 May 2022

वेणु नचियार एकादश ने सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस टी20 क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में वेणु नचियार एकादश ने रुद्रमा देवी एकादश को 10 विकेट से हराया।

अल्फा Sports एकेडमी के ग्राउंड पर पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले गए और बेहतर प्रदर्शन कर रुद्रमा देवी एकादश और वेणु नचियार एकादश की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी।

अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रुद्रमा देवी एकादश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया पर वेणु नचियार एकादश अंशु अपूर्वा की बेहतरीन गेंदबाजी के उसके बैटर फेल रहीं और पूरी टीम 14.1 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गईं।

रुद्रमा एकादश की ओर केवल कोमल कुमारी दोहरे अंक में पहुंच सकीं। कोमल कुमारी ने 19 गेंद में 4 चौका की मदद से 19 रन बनाये। इसके बाद सबसे ज्यादा योगदार श्रीमान् अतिरिक्त का रहा। अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने।

सबों का स्वागत विवेक राणा ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव मनीष वर्मा ने किया। इस मौके पर अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के सुमित प्रकाश, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सॉफ्टबॉल क्रिकेट के ज्योति, आशुतोष ज्योति सिंह मौजूद थे। आंखो देखा हाल सुरेश मिश्रा और अजय अम्बष्ट ने सुनाया। मैच के अंपायर राजीव मिश्रा और सन्नी कुमार ने किया जबकि स्कोरिंग अंशु किरण और नीतेश कुमार निशांत ने किया।

Dear Friends,

Putul Foundation organised its very first ‘ Sunaina Verma Memorial Women’s Cricket Tournament 22‘ spanning over 5 days from 4th May to 8th May consisting of four teams . Teams name were kept considering the legendary women’s freedom fighters and great warriors who have contributed immensely for the freedom movement in India.The name of the teams were : – RUDRAMA DEVI XI, KELADI CHENAMMA XI, RANI LAKSHMI BAI XI & VELU NACHIYAR XI. Players have been selected on the basis of two days trial on 23 & 24th April 22 for the tournament from the talented cricketers from all over Bihar.

I personally take this moment to express my utmost gratitude to all the sponsors for their support and the people/ friends associated to this cause for their contribution.

It fills my heart with happiness and pride that ,we, Putul Foundation, were able to provide a platform for the women’s cricket players of our state .

I sincerely hope that the tournament as well as its players achieve heights of success in the years to come.

Thank you very much everyone who are associated directly or indirectly for helpings us in any manner, pulling off this event

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *