बिहार दिवस 2023 महिला पुनर्वास गृह

Published By:- Putul Foundation

बिहार दिवस के मौके पर पटना के राजीव नगर स्थित महिला पुनर्वास गृह की महिलाओं के साथ और उनके बीच कुछ पल साझा करते हुए पुतुल फाउंडेशन की सदस्य। आज़ पुतुल फाउंडेशन की सदस्यों ने उनके बीच जाकर उन्हें स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। पुतुल फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने इस मौके पर उनके बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया साथ ही साथ आगामी पुरे एक वर्ष तक पुतुल फाउंडेशन ने उनके बीच स्वच्छता से संबंधित सामान की आपूर्ति करने का भी संकल्प लिया ।
इस मौके पर डॉ अर्जिता श्रेया, शगुन, रीमा, सोनी तिवारी, मनोज जी आदि लोग उपस्थित थे।