5 May
Published By:- Putul Foundation
*पुतुल फाउंडेशन* द्वारा आयोजित *सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता* के दूसरे दिन का मैच कुछ देर के लिए वर्षा की वज़ह से बाधित हुआ। बारिश रूकने के बाद अंपायरों ने पिच का मुआयना किया और तय किया कि मैच थोड़ी देर से शुरू होगा। पहला मुकाबला साढ़े दस बजे से शुरू हुआ। अंपायरों ने 20 ओवरों की जगह 16-16 ओवर का ही मुकाबला कराने का निश्चय किया।
आज खेले गए मैच में *रानी लक्ष्मीबाई एकादश* की कप्तान स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रानी लक्ष्मीबाई ने निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 50 रन बनाए।मैच की खासियत पांच बल्लेबाजों का रन आउट होना और एक बल्लेबाज मांकडिंग की वज़ह से आउट हुईं।
*वेलू नचियार एकादश* ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीता पर इस जीत को पाने के लिए उन्हें नाकों चने चबाने पड़े। वोमेन आफ द मैच का पुरस्कार BCCI पैनल के फिजियो डॉ हेमेनदु सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई एकादश की बल्लेबाज शिखा सिंह को उनके बनाए गए महत्वपूर्ण २४ रन और गेंदबाजी में लिए गए दो विकेट की वजह से दिया। हांलांकि उनकी टीम मैच नहीं जीत पाई।
ACCOCA ग्रुप आफ कंपनीज की निदेशिका र्श्रीमती अंशिका जमैयार ने टास की प्रक्रिया संपन्न करायी। इस अवसर पर श्री सत्यम जमैयार जो एक प्रसिद्ध समाजसेवी और ACCOCA ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक भी है वे भी उपस्थित थे।