6 May
Published By:- Putul Foundation
पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में अनुआनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में रुद्रमा देवी एकादश ने रानी लक्ष्मीवाई एकादश को 104 रन से पराजित किया।
अर्धशतक जमाने वाली रुद्रमा देवी एकादश की याशिता सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैप्टन सरिया के जेनरल मैनेजर तिलकेश्वर कटूरे (Tilekeshwar kature) और डॉ सरिता अखौरी ने प्रदान किया।
अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए रुद्रमा देवी एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाये। याशिता सिंह ने 10 चौका व पांच छक्का की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली।
जवाब में रानी लक्ष्मीबाई एकादश की टीम 15 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 11 और दीपा कुमारी ने 16 रन बनाये। रुद्रमा देवी एकादश की ओर से रचना सिंह ने 3 विकेट चटकाये। स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने फील्डिंग में 1 रन आउट किया और एक कैच भी पकड़ी।