Final Match 8 May 2022

Published By:- Putul Foundation

वेणु नचियार एकादश ने सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस टी20 क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में वेणु नचियार एकादश ने रुद्रमा देवी एकादश को 10 विकेट से हराया।

अल्फा Sports एकेडमी के ग्राउंड पर पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले गए और बेहतर प्रदर्शन कर रुद्रमा देवी एकादश और वेणु नचियार एकादश की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी।

अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रुद्रमा देवी एकादश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया पर वेणु नचियार एकादश अंशु अपूर्वा की बेहतरीन गेंदबाजी के उसके बैटर फेल रहीं और पूरी टीम 14.1 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गईं।

रुद्रमा एकादश की ओर केवल कोमल कुमारी दोहरे अंक में पहुंच सकीं। कोमल कुमारी ने 19 गेंद में 4 चौका की मदद से 19 रन बनाये। इसके बाद सबसे ज्यादा योगदार श्रीमान् अतिरिक्त का रहा। अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने।

सबों का स्वागत विवेक राणा ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव मनीष वर्मा ने किया। इस मौके पर अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के सुमित प्रकाश, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सॉफ्टबॉल क्रिकेट के ज्योति, आशुतोष ज्योति सिंह मौजूद थे। आंखो देखा हाल सुरेश मिश्रा और अजय अम्बष्ट ने सुनाया। मैच के अंपायर राजीव मिश्रा और सन्नी कुमार ने किया जबकि स्कोरिंग अंशु किरण और नीतेश कुमार निशांत ने किया।