Women’s Premier League 2021- Bhagalpur Bombers

Published By:- Putul Foundation
Contrary*पुतुल फाउंडेशन की टीम* Bhagalpur Bombers ने उर्जा स्टेडियम, पटना मे खेले जा रहे श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल टी ट्वेंटी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे Patna Panthers को श्रूति गुप्ता के अहम अरध शतक , प्रगति सिंह के बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन, समस्त खिलाड़ियों के बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन और क्षेत्ररक्षण एवं कप्तान हर्षिता की बेहतरीन कप्तानी की बदौलत 45 रनों से हराकर प्रथम राजेंद्र सिंह Women’s Premier league का खिताब अपने नाम कर लिया। लीग मुकाबले मे भी Bhagalpur Bombers की टीम ने Patna Panthers को नौ विकटों से पराजित किया था।आज संपन्न हुए फायनल मे विजेता टीम को ट्राफी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ओलंपियन सूश्री श्रेयसी सिंह ने प्रदान किया।